खण्डवा । संभागायुक्त इंदौर संभाग डॉ. पवन कुमार शर्मा ने सोमवार को इंदौर से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के जिलों के कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों से लोकसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर चर्चा की। इस दौरान खण्डवा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्वाचन हेतु मतदान दलों के लिए मेन पॉवर, वाहनों की व्यवस्था, पुलिस बल की जरूरत सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।