गाडरवारा । नगर के रूद्र मैदान के सुलभ शौचालय मैं साफ-सफाई ना होने के चलते गंदगी का अंबार था एवं नल पानी की व्यवस्था खराब थी जिसके चलते अदिति न्यूज़ ने खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था । नगर पलिका अध्यक्ष एवं सीएमओ गाडरवारा ने खबर को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से रुद्र मैदान पर सफाई कर्मचारियों को भेजकर साफ सफाई कराने का कार्य किया गया एवं वहां की जो टूट-फूट और नल पानी की कमी
थी उसको सही करने का कार्य किया गया ।