20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

अदिति न्यूज की खबर का हुआ असर नपा. अध्यक्ष एवं सीएमओ के संज्ञान में आते ही रुद्र मैदान के सुलभ शौचालय की व्यवस्थाएं हुई दुरुस्त

गाडरवारा । नगर के रूद्र मैदान के सुलभ शौचालय मैं साफ-सफाई ना होने के चलते गंदगी का अंबार था एवं नल पानी की व्यवस्था खराब थी जिसके चलते अदिति न्यूज़ ने खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था । नगर पलिका अध्यक्ष  एवं  सीएमओ गाडरवारा ने खबर को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से रुद्र मैदान पर सफाई कर्मचारियों को भेजकर  साफ सफाई कराने का कार्य किया गया एवं वहां की जो टूट-फूट और नल पानी की कमी थी उसको सही करने का कार्य किया गया ।

Aditi News

Related posts