मिलावट से मुक्ति अभियान में खरगोन में हुई बड़ी कार्रवाई,500 किलो नकली घी और लगभग 1682 लीटर खाद्य तेल पकड़ाया
मिलावट से मुक्ति अभियान में बड़ी कार्यवाही करते हुए खरगोन जिले में प्रशासन ने बड़ी मात्रा में नकली घी और खाद्य तेल जप्त किया है। कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम कुमार के निर्देशन में प्रशासनिक दल ने खरगोन की भीकनगांव तहसील के बमनाला गाँव में लगभग 500 किलो नकली घी और 1682 लीटर खाद्य तेल जप्त किया है। निसार इब्राहिम निर्बान खान खाद्य तेल का मिश्रण कर व्यापार कर रहा था। तेल के गोदाम से मधुर रूचि दावत कीर्ति और अनमोल आदि ब्रांड के रैपर और पैकिंग करने वाली बोतल और केन बरामद किए गए हैं।
भीकनगांव में न्यू इजी किराना स्टोर और गुलमोहर कॉलोनी स्ट्रीट नेशनल ट्रेडर्स की भी जाँच की गई। बड़ी मात्रा में संदेहास्पद खाद्य सामग्री मिली। जाँच के दौरान केमिकल इतनी मात्रा में मिला, जिससे 10 हजार लीटर नकली घी बनाया जा सकता है। कई तरह के अन्य केमिकल एसेंस, एसिड और गैस चूल्हा सिलेंडर, पैकेजिंग मशीन आदि सामग्री भी मिली है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थ, घी, सोयाबीन तेल एसेंस और खोपरा तेल आदि के नमूने जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।