31.7 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने आज कई प्रतिष्ठानों की जाँच की गई

जबलपुर/खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज रविवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासनिक अमले द्वारा कई प्रतिष्ठानों की जाँच की गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रभारी अधिकारी एसडीएम पाटन आशीष पांडे के अनुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट और दूषित खाद्य पदार्थो का विक्रय रोकने की रविवार को की गई इस कार्यवाही में छोटी बजरिया गढा स्थित तिवारी डेयरी और उपाध्याय डेयरी का निरीक्षण कर दूध से बने उत्पादों के सेम्पल लिये गये। इसी प्रकार घमापुर में होलाराम स्वीट्स, कटंगी में माँ नर्मदा दूध डेयरी, सीहोरा में ऑयल मिल, गोसलपुर में महावीर किराना स्टोर, पनागर में जैन स्वीट्स और एक अन्य मिष्ठान्न सेंटर तथा रांझी में किराना दुकान की जाँच कर परीक्षण हेतु खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिये गये।

Aditi News

Related posts