खिरकिया। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा खिरकिया विकासखंड के ग्राम मुहाल कला में किसानों की असिंचित भूमि को सिंचित करने के लिए नहर का भूमि पूजन किया गया। इस नहर से ग्राम छीपाबड़, मुहालकलां, पीपल्याभारत, कुड़ावा, नीमसराय के सैकड़ों किसानों की लगभग 2500 एकड़ जमीन सिंचित होगी। इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले को शत प्रतिशत सिंचित कराना उनका लक्ष्य है। इसके लिये वे जिले के प्रत्येक किसान को उनकी असिंचित भूमि को सिंचित करने के लिए सिंचाई के संसाधन उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे एवं किसानों की आमदनी को दुगनी करेंगे।
इस दौरान कलेक्टर संजय गुप्ता, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री एसके सक्सेना सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।