भोपाल। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति कार्यालय न्यू शिव नगर भोपाल में किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन के पश्चात बच्चों को पेन पेंसिल एवं कोरोना के चलते बच्चों को हैंड वॉश के लिए साबुन का वितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्पेशल ओलंपिक भारत मध्य प्रदेश एवं सामाजिक न्याय विभाग से श्री राजेंद्र जी भास्कर रहे कार्यक्रम संचालन समिति अध्यक्ष श्रीमती रेवती खांडेकर उपाध्यक्ष श्रीमती सलमा शेख सचिव अनीता अहिरवार कोषाध्यक्ष कमलेश रजक सदस्य सुरेश दीप के सुनीता सुरेखा पुष्पा कुंडलकर अशोक गणेश नागले मुन्नी भास्कर कुमारी कुर्रे उमा गुप्ता छोटेलाल खांडेकर कार्यक्रम सफल बनाने में विशेष भूमिका रही ।