26.1 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

गांधीग्राम (बुढ़ागर) के समीपी ग्रामो में तहसीलदार द्वारा कार्यवाही कर हटाए गए अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण

रिपोर्टर ओम समर्द गांधीग्राम

गांधीग्राम (बुढ़ागर) में तहसीलदार द्वारा कार्यवाही कर हटाए गए अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण

गांधीग्राम (बुढ़ागर) के समीपी ग्राम पंचायत हृदय नगर के पोषक ग्राम धमधा के बरनू तिराहे में खरपतवार की तरह उग रहे अवैध अतिक्रमणों को तहसीलदार सिहोरा सुश्री पूजा भौरहरी द्वारा कार्यवाही कर वरनू तिराहे की बेशकीमती शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटाकर प्लॉटनुमा शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया हालांकि कारवाही सिर्फ नीव भरकर कॉलम बीम बनाकर किए गए कब्जों पर ही की गई है पक्के निर्माणों एवं अवैध मकानों को वर्षा बाद हटाया जाएगा।विदित हो कि बरनू तिराहे पर भू माफियाओं द्वारा शासन की करोड़ों की बेशकीमती भूमि पर प्लाट बनाकर अतिक्रमण करने वाले भूमाफिया नरेंद्र राय पिता किशोरी राय एवं अन्य भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही थी जिसके चलते आज की कार्यवाही में उपस्थित रहे तहसीलदार सिहोरा पूजा भौरहरी हल्का पटवारी नीरज कुररिया कोटवार रोशन दहिया रोहित तिवारी पुलिस विभाग से दूधनाथ चौधरी एवं विकास मिश्रा आदि ।

Related posts