गाडरवारा में दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाने,दुकान पर अत्यधिक भीड़ होने, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं करने पर दुकान सील करने कार्रवाई की गयी।
सील की गई दुकानों में चौरसिया पान दुकान पानी टंकी के पास, लॉर्ड कृष्णा स्वीट्स छीपा तिराहा, प्रभु छीपा चाय नाश्ता,धमाका कलेक्शन कपड़ा दुकान शुक्रवारा बाज़ार ,भवानी स्वीट्स झंडा चौक , बबला पान पैलेस श्याम टाकीज ,बीकानेर मिष्ठान भंडार पानी टंकी के पास शामिल है। उक्त कार्रवाई राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा की गई।
previous post