गाडरबारा,श्रीराम ऑटो चालक संघ ने अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
गाडरबारा। गाडरवारा के श्रीराम ऑटो चालक संघ द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि देशमुख एवं थाना प्रभारी राजपाल बघेल को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिसमें मांग की गई कि गाडरवारा सिविल हॉस्पिटल मैं जो अवैध वसूली ऑटो चालकों से की जा रही है उस पर तत्काल अंकुश लगाया जाए एवं गाडरवारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ओवरलोड चल रहे ऑटो पर तत्काल कार्रवाई की जाए । जो ऑटो आर टी ओ एबं शासन प्रशासन के दिशा निर्देश में नहीं चल रहे उन ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाए । इस अवसर पर श्रीराम ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अमित दुबे, कोषाध्यक्ष सोनू रैकवार, सह सचिव सोनू लोधी ,रिंकू साहू, भूरा खान ,धर्मदास नात ,तुंडे कुर्मी ,राजेश गुर्जर, प्रदीप राजपूत एवं सैकड़ों की संख्या में समस्त ऑटो चालक मौजूद रहे।