गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व) में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने शिक्षको के साथ एसडीएम सुश्री सृष्टि देशमुख से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान डीईओ श्रीमती विल्सन ने एसडीएम को बताया की साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सिरसिरी के शासकीय हाईस्कूल के अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय पर ग्राम के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है जिसके चलते स्कूल के संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल की प्राचार्य उन लोगो से अतिक्रमण हटाने को कह चुकी है लेकिन वह लोग अतिक्रमण नही हटा रहे है। डीईओ श्रीमती विल्सन ने एसडीएम से इस मामले में जल्द हस्तक्षेप की मांग करते हुए अतिक्रमण हटवाने की बात कही है। इस अवसर पर प्रभारी बीआरसी संदीप स्थापक, बीटीआई स्कूल प्राचार्य जयमोहन शर्मा, के के राजौरिया,मनमोहन शर्मा,जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटेल एवं रोहित वाल्मीक आदि भी मौजूद रहे।
