24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
हैल्थ

गाडरवारा,अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने कोविड केयर सेंटर हेतु दी उपयोगी सामग्री

गाडरवारा। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सअप्प समूहों में जिले के शिक्षको से लगभग 1 लाख 52 हजार राशि एकत्रित कर उपयोगी सामग्री कोविड केयर सेंटरों में पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बीती शाम सिविल अस्पताल गाडरवारा में प्रभारी डॉ राकेश बोहरे को अध्यापक संयुक्त मोर्चा के नगेन्द्र त्रिपाठी एवं मधुसूदन पटैल ने एक गर्म ठंडे पानी की मशीन एवं पानी डालने हेतु 2 बैरल भेंट किये। इसके अलावा साईंखेड़ा हेतु उक्त सामग्री माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने प्राप्त की जिसे अतिशीघ्र साईंखेड़ा भेजकर स्थानीय शिक्षको के माध्यम से कोविड केयर सेंटर में सौंपी जाएगी । उल्लेखनीय है की अध्यापक संयुक्त मोर्चा के मनीष कटारे,राकेश दुबे एवं आशीष नामदेव सहित जिले के नगेन्द्र त्रिपाठी, सुरेंद्र पटैल , मनीष शंकर तिवारी, भानु राजपूत , विजेंद्र कौरव एवं अन्य शिक्षक साथियो द्वारा एकत्रित राशि से करेली, तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर, गोटेगांव के कोविड केयर सेंटरों पर भी गर्म ठंडे पानी की मशीनें भेजी जा चुकी है ।

Related posts