अमृतसरोवर तालाब पर किसान सभा के बरिष्ठ नागरिक सुम्मेरसिह ठाकुर द्वारा फहराया तिरंगा झंडा।
गाडरवारा । 15 अगस्त के अवसर पर ग्राम पंचायत पलेरा के ग्राम बेलखेड़ी में किसान सभा द्वारा संघर्ष कर अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि पर अमृत सरोवर तालाब का निर्माण हुआ है जहां पर किसान सभा के बरिष्ठ साथी सुम्मेरसिह ठाकुर द्वारा झंडा फहराया गया।
सर्वप्रथम रेशमकेन्द्र रहमा से बेलखेड़ी अमृतसरोवर तालाब तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सरपंच सतीश तिवारी, उपसरपंच मेहरवान पटेल, सचिव अशोक श्रीवास्तव, सहायक सचिव कृष्ण कुमार, भैरो प्रसाद विश्वकर्मा, लीलाधर वर्मा, श्री सुम्मेरसिह ठाकुर, सुमित ठाकुर, बबलू मेहरा, चोखे यादव,, श्री अनिल डांगी, महेश चौधरी, नारायण लोधी, रूपसिग वर्मा, धनीराम, संतोष खजुरिया,, दीपक वर्मा, चंद्रप्रकाश खजुरिया, बसन्त धानक, गणेश खजुरिया,हफ्ते ठाकुर, युवा साथी आकाश सिलोकिया सहित ग्रामवासी शामिल रहे ।यात्रा उपरांत तालाब पर किसान सभा के बरिष्ठ साथी सुम्मेरसिह ठाकुर द्वारा झंडा फहराया गया।