28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,अमृत महोत्सव के तहत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस से संबंधित कार्यक्रमो का हुआ आयोजन

गाडरवारा। विगत गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय मप्र के आदेशानुसार देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस से संबंधित कार्यक्रर्मो का आयोजन साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों की शालाओं में किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की गुरुवार को चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिंगपुर छोटा, पचामा, शाहपुर, चीचली, कठौतिया, स्टेशन गंज गाडरवारा, दुरसुरु , खाचारी, कछपुरा टोला, उकासघाट,अर्जुनगांव, मऊ, रहमा, हीरापुर, भैरोपुर, छेना कछार , भमका,भटरा, बैरागढ़ , पनारी,इमलिया,अमाडा, डोंगराखोह, दहलवाड़ा, डंगहा , कोठिया, कान्हरगांव एवं साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत बरहटा, बनवारी सहित अनेक ग्रामो की शासकीय विद्यालयो में प्रार्थना सभाओ के दौरान “कदम कदम बढ़ाये जा खुशी के गीत गाये जा , यह जिंदगी है कौम की तू कौम पर लुटाये जा” गीत का गायन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया । इसके अलावा शालाओं में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए देश की स्वतंत्रता में आज़ाद हिंद फौज के इतिहास एवं योगदान पर चर्चा की । शालाओं में उक्त आयोजन होने से माहौल देशभक्ति मय हो गया।

Aditi News

Related posts