27.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन आज से

गाडरवारा। शासकीय हायरसेकंडरी एवं हाईस्कूलों में 29 नवम्बर दिन सोमवार से कक्षा 9 से 12 वी की अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो रहा है। तत्सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 नवम्बर से 8 दिसंबर तक पहली पाली में कक्षा 9 एवं 11 वी की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली में कक्षा 10 एवं 12 वी की परीक्षाएं दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल होने के निर्देश दिये गए है। विदित हो की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में उक्त परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का वितरण साईंखेड़ा विकासखण्ड की शालाओं हेतु बीटीआई स्कूल गाडरवारा से एवं चीचली विकासखण्ड की शालाओं हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली से किया जा चुका है। बीटीआई स्कूल में प्रभारी प्राचार्य जयमोहन शर्मा के निर्देशन में मलखान मेहरा,के के राजोरिया, चंद्रकांत विश्वकर्मा, मनमोहन शर्मा,रोहित वाल्मीक एवं उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या की देखरेख में वीरेंद्र राजपूत, उषा कुरचानिया, सत्यम ताम्रकार, विनीत नामदेव एव काशीराम रजक के सहयोग से सामग्री का वितरण किया गया।

Aditi News

Related posts