गाडरवारा। दिनांक 16 फरवरी 2022 को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के पावन पर्व के अवसर पर अहिरवार समाज ने पेश की अनूठी सामाजिक पहल किया विधवा महिला एवं विधुर पुरुष का विवाह सामाजिक रीतिरिवाज से समाज के लोगों के बीच आपसी सामंजस्य से “वर के रूप में हेमराज अहिरवार” (त्रिपालिया) सुपुत्र श्री शिव दास अहिरवार एवं वधु के रुप में “ज्योति अहिरवार”(कुमरे )सुपुत्री छिदामीलाल अहिरवार (कुमरे) की शादी का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त आयोजन अजाक्स गाडरवारा की टीम के विशेष प्रयासों से पुरानी रीति-रिवाजों रूढ़ियों को दरकिनार करते हुए पूर्ण रीति रिवाज एवं धूमधाम से कराया पुनर्विवाह उक्त अवसर पर वर पक्ष एवं वधू पक्ष के सभी सामाजिक जन उपस्थित रहे एवं उक्त पुनर्विवाह में विशेष रुप से सहयोगी के रुप में म. प्र.अजाक्स गाडरवारा के पदाधिकारियों जिनमें बंशीलाल अहिरवार तहसील अध्यक्ष अजाक्स गाडरवारा, मानकलाल अहिरवार प्रवक्ता, मलखान मेहरा जिला महासचिव, बलदेव प्रसाद खंगार तहसील उपाध्यक्ष अजाक्स, देवेंद्र कुमार पगारे तहसील महासचिव ,प्रेम कोरी महासचिव ,बबलू जाटव जन शिक्षक,सुरेश जाटव महासचिव,बबलू अहिरवार सचिव ,बलराम ठाकुर सचिव ,राजू ठाकुर संयुक्त सचिव,संतोष अहिरवार ऑडिटर, प्रीतम अहिरवार तह. अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ,परसराम अहिरवार ब्लॉक सचिव,कैलाश अहिरवार ब्लॉक एडिटर, राजेश अहिरवार,के साथ मातृशक्ति भी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिनमें डॉक्टर सरोज अहिरवार ए.एम. ओ.,श्रीमती दशोदा अहिरवार शिक्षिका,श्रीमती विनीता अहिरवार समाजसेवी श्रीमती के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक जनों ने उपस्थित होकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया एवं भविष्य में इस तरह के आयोजनों को समाज में बढ़ावा देने व अंधविश्वास एवं कुरीतियों को समाज से खत्म कर एक नए परिवर्तनशील समाज की ओर अग्रसर होने का सभी ने मुक्त कंठ से वचन लिया ।