गाडरवारा। साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत समस्त अशासकीय शालाओं में आरटीई निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के तहत जनशिक्षा केंद्र स्तर पर दस्तावेजों का सत्यापन कार्य इन दिनों जारी है। विकासखण्ड के 68 अशासकीय स्कुलो में प्रवेश हेतु जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर के आदेशानुसार नगर गाडरवारा के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी के के वर्मा, शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन में प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय आमगांव छोटा में प्रभारी प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी में प्रभारी प्राचार्य आनंद चौकसे , शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साईंखेड़ा में प्रभारी प्राचार्य डी डी वर्मा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलोहा बड़ा में प्रभारी प्राचार्य जीवनलाल झरबड़े के मार्गदर्शन में सत्यापन कार्य जनशिक्षको द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय के एन व्ही स्कूल में दस्तावेज सत्यापन कर रहे जनशिक्षक मो अपसार खान एवं बनवारी लाल नागवंशी ने बताया की सत्यापन के दौरान हम लोगो को सूक्ष्मता से दस्तावेजों की जांच कर पोर्टल पर एंट्री करनी होती है। उल्लेखनीय है की प्रवेश प्रक्रिया में इस बार कुछ परिवर्तन किए गए है जिसके तहत वंचित समूह बीपीएल के अलावा जिन बच्चों के माता पिता कोविड 19 से मृत हुए है उन बच्चों को भी आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रवेश दिया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 1 जुलाई एवं निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदकों का चयन 6 जुलाई को ऑनलाइन लाटरी के द्वारा किया जाएगा । लाटरी में चयनित बच्चों को 16 जुलाई तक स्कुल में जाकर प्रवेश सुनिश्चित कराना होगा। जनशिक्षा केंद्र स्तर पर दस्तावेज सत्यापन में जनशिक्षक प्रशांत राय, सुरेंद्र राजपूत, नेपाल सिंह झारिया, डी एस कीर, प्रदीप मालवीय, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार , प्रसन्न खत्री, महेश अधरुज, उत्तम वर्माका सहयोग निरंतर मिल रहा है। जनपद शिक्षा केन्द्र साईखेड़ा के बीआरसी चंदन शर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा एवं एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत ने पालकों से जल्द से जल्द दस्तावेज सत्यापन कराने की अपील की है।