गाडरवारा। 12 जनवरी दिन मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर माँ विजयासन इंस्टीट्यूट गाडरवारा के डायरेक्टर मुकेश बसेडिया द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए कोरोना संक्रमण काल मे शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बन्द होने की स्तिथि में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत संचालित मोहल्ला कक्षाओं में उत्कृष्ट अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षक – शिक्षिकाओं का सम्मान कार्यक्रम सुबह साढ़े 11 बजे से नर्मदा कालोनी स्थित माँ विजयासन इंस्टीट्यूट परिसर में रखा गया है। कार्यक्रम निर्देशक माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की साईंखेड़ा विकासखण्ड में कुल सात जनशिक्षा केंद्र है । कार्यक्रम में प्रत्येक जन शिक्षा केन्द्र से मोहल्ला कक्षाओं में पढ़ाने वाले 5 उत्कृष्ट शिक्षक – शिक्षिका का सम्मान होना है। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनकर सभी से उपस्थिति की अपील की गई है ।