ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा,एपीसी ने किया शालाओं का निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर से एपीसी श्रीमती अंजू शर्मा, बीएसी योगेंद्र झारिया एवं जन शिक्षक प्रशांत राय के द्वारा साईंखेड़ा विकासखंड की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय बालक शाला साईं खेड़ा में कक्षा पहली के विद्यार्थी द्वारा 12 का पहाड़ा सुनाया गया। खिरका टोला साईं खेड़ा में कक्षा पहली की छात्रा द्वारा जोड़ना एवं 2 व 3 वर्णो वाले शब्द पढ़े गए। इसके अलावा निरीक्षण में बम्होरी खुर्द टोला साईं खेड़ा में दक्षता सुधार के निर्देश दिये गए एवं उनके द्वारा किसानी टोला साईंखेड़ा, बरहेटा में बच्चों की लेखन गतिविधियों का अवलोकन किया गया।अवलोकन के दौरान प्राथमिक शाला संजय नगर रम्पुरा,प्राथमिक शाला झिरिया टोला उडनी की स्थति संतोषप्रद नही पाई गई। निरीक्षण के दौरान शालाओ मे दक्षता उन्नयन कार्यक्रम व शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने हेतु निर्देश दिए गए एवं दिव्यांग अनुपस्थित छात्रों के घर जाकर छात्रों के अभिभावकों से जानकारी प्राप्त की गई।

Aditi News

Related posts