गाडरवारा।गत दिवस दिनांक 29 मार्च 2022 को हनुमान मंदिर में श्री सुंदरकांड का संगीतमय आयोजन सफल रहा ।जिसमें संकट मोचन हनुमान दद्दा को भोग प्रसादी राजेंद्र कुमार खैमरिया ,के द्वारा अर्पित की गई एवं अगले मंगलवार दिनांक 5 अप्रैल 2022 को मनीष कुमार विश्वकर्मा द्वारा अर्पित की जावेगी । मंदिर समिति दोनों परिवारों के स्वस्थ सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना करती है! हरदयाल विश्वकर्मा (हारमोनियम मास्टर )द्वारा श्री हनुमान मंदिर में 79 वा जन्मदिन पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ 29 मार्च 2022 को मनाया गया ।सुंदरकांड के बाद प्रहलाद द्विवेदी द्वारा पुष्पाहार एवं तिलक लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं शुभ आशीष प्रदान किया !इसी तरह राघवेंद्र भार्गव( पुजारी जी) एवं कॉलोनी के अध्यक्ष राधेश्याम सराठे, दंगल मास्साब भागवेंद्र ममार के साथ-साथ सभी उपस्थित सभी कॉलोनी वासियों द्वारा अक्षत एवं पुष्पों से गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रों द्वारा हरदयाल विश्वकर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उन्हें शतायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की!

previous post