गाडरवारा। गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सृष्टि देशमुख ने चीचली ब्लॉक अंतर्गत वनांचल ग्राम खला की शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली एवं उनसे सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर पीएम पोषण योजना के तहत भोजन भी किया एवं बच्चों को हाथ धुलाई का महत्व भी बताया। उन्होंने बच्चों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिदिन स्कूल आने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानपाठक मुन्नालाल ठाकुर एवं अतिथि शिक्षक राजकुमार कौरव उपस्थित रहे।

