गाडरवारा। गत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए एस मसराम ने शालाओं के संचालन में कोरोना गाइडलाइन के पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिए । विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटैल ने वर्तमान में जारी निष्ठा प्रशिक्षण, शालेय सुरक्षा एवम सेफ्टी कार्यक्रम, प्रौढ़ शिक्षा आधारित कार्यक्रम, पीएम पोषण तथा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार संबंधी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। बीएसी अरुण दुबे एवम सत्यम ताम्रकार ने प्रतिभा पर्व मूल्यांकन तथा परिणाम प्रविष्टि एवं वर्तमान में एटग्रेड अभ्यास पुस्तिकाओं पर छात्रों द्वारा किए जाने वाले कार्य के विषय में चर्चा की। इस बैठक में एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव, लेखापाल खुशबू ब्रिजपुरिया, जनशिक्षक अनूप पालीवाल, अजय नामदेव, संजय सोनी, सत्यम ताम्रकार, दिलीप राजगौंड, हरिओम स्थापक, दलगंजन सिंह कौरव, कैलाश कहार इत्यादि की उपस्थिति रही।

previous post