33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,कठौतिया में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

गाडरवारा।माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय , श्री एम 0 के 0 शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा में दोपहर 02:00 बजे ग्राम पंचायत कठौतिया तहसील गाडरवारा में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में न्यायाधीश सुश्री भानु पण्डवार , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया । उक्त विधिक साक्षरता शिविर में सुश्री भानु पण्डवार , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा द्वारा महिला एवं बालिकाओं के अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया एवं महिलाओं को दहेज प्रथा एवं घरेलू हिंसा एवं भरण पोषण संबंधी कानूनी एवं पैनल अधिवक्ता एवं महिला से संबंधित सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई । उक्त शिविर में स्वास्थ विभाग से श्री डॉ आर ० के ० पटेल ए ० एन ० एम ० श्रीमति प्रभावती मेहरा ग्राम सचिव श्री हरलाल कुशवाहा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति अनीता साहू , श्रीमति तुलसी विश्वकर्मा , श्रीमति ममता मेहरा एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमति भारती कुशवाहा , श्रीमति राखी मेहरा एवं पी ० एल ० व्ही 0 श्री रामकृष्ण राजपूत , श्री नितिन राजपूत एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया।

Aditi News

Related posts