गाडरवारा।जन्मोत्सव सालगिरह पर पौधारोपण करती आ रहीकदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 845 वें सप्ताह का पौधारोपण कार्यक्रम साईं अर्पणम् नेत्र चिकित्सालय के सामने स्थित विद्युत वितरण केंद्र के समक्ष संपन्न हुआ जिसमें अशोक जी राजपूत,संदीप स्थापक, लक्ष्मीनारायण नेमा,वीरेंद्र साहू रोमेश साहू,श्रीमती रानी साहू
के जन्म दिवस के अवसर पर एंव श्रीमती मंजू अनिल मेहरा, श्रीमती ममता राजेश दुबे ,श्रीमती विनीता कृष्ण कुमार चौकसे,श्रीमती सीमा मुकेश कौरव,की शादी की सालगिरह,पर पौधारोपण संपन्न हुआ।
जन्मदिवस व सालगिरह पर पौधारोपण करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से शुभकामनाएं व शुभाशीष प्रदान कर उनकी मंगल कामना की । इस अवसर पर शिक्षक संदीप स्थापक ने कहा पेड लगाने उर्जा मिलती है डी के उपाध्याय यूडी शर्मा रिटायर प्रोफेसर अजय खत्री डा स्वाति कुरचानिया ने भी संवोधित किया इस मोके पर जय मोहन शर्मा प्राचार्य नारायण सोनी सुशील नीखरा राजेन्द्र गुप्ता सुरेन्द्र पटैल विश्वनाथ दुवे रामकुमार कौरव राकेश तिवारी कंछेदीलाल धानक ओमप्रकाश पारासर मनोज द्ववेदी एवं कदम साथियों की अभूतपूर्व उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की I
