कदम संस्था ने 865 वे सप्ताह किया पौधारोपण.
गाडरवारा । प्रति रविवार की भाॕति इस रविवार को भी जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही।कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 865 वें सप्ताह का पौधारोपण
*पिपरिया रोड स्थित सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम के पास हाईवे सिटी कॉलोनी में सुरेंद्र पटैल के मकान के पास* संपन्न हुआ। जिसमें श्रीमती अनीता रविशेखर जायसवाल , मनोज ,मोहन जैन सुरेन्द्र पटेल, शिक्षक राजेन्द्र राय ,कुमारी सैजल जैन ,कुमारी खुशबू जैन ,अपने जन्म दिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया। पौधारोपण पश्चात महामत्युजय मंत्र के द्वारा सभी को शुभकामनाऐ दी गई । डा स्वाति कुरचानिया, नारायण सोनी, सुरेन्द्र पटैल, रविशेखर जायसवाल ,अजय खत्री व मनोज द्ववेदी ने अपने उद्वोवन मे प्रक्रति को सजोये रखने की वात कही और अपने जन्मदिन पर पौधा जरुर लगाये, और डा कुरचानिया मेडम ने सभी को शपथ दिलाई की अगली 5 जून 2023 तक हाईवे सिटि कालो को ग्रीन सिटि वनाना है ।मनोज द्ववेदी ने सभी उपस्थित लोगो को ग्लोय की कलम वाटी गई । इस मौके पर शिवकुमार तिवारी कृष्णकांत दुबे ,मनोज वसा और अन्य लोग उपस्थित रहे |