गाडरवारा। बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस पार्टी ने एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उल्लेखित किया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर राजनैतिक षडयंत्र पूर्वक एफआईआर दर्ज की गई है। जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है दर्ज एफआईआर को अतिशीघ्र वापस लिया जाए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक काबरा, ब्लॉक कांग्रेस गाडरवारा अध्यक्ष जिनेश जैन, साईंखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह पटेल, चीचली ब्लाक अध्यक्ष छोटे राजा कौरव, बसंत तपा एडवोकेट, विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता बंटू, उमाकांत गुप्ता, गांधी मंडलम अध्यक्ष रूपेश राय, जवाहर मंडलम अध्यक्ष सतीश सैनी एवं अवधेश रूसिया उपस्थित रहे।