गाडरवारा। रंग एवं उमंग के त्यौहार होली में धुरेडी के दिन, बच्चों एवम किशोर युवकों में काफी ख़ुशी व उत्साह देखने को मिला।वच्चो, किशोर युवकों, ने गली मोहल्ले में टोली बनाकर एक दूसरे को गुलाल व मुल्तानी मिट्टी लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । वंही दूसरी ओर सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने नगर के विभिन्न सामाजिक एवं अन्य समाजों के अनरय वालें परिवारों में गुलाल लगाने हेतु पहुँचें एवं संवेदनाएँ व्यक्त की ।
