गाडरवारा। किसान आंदोलन के समर्थन में ओर किसान बिलो के विरोध में कांग्रेस के तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने बन्देसुर से गाडरवारा तक द्बारा दो दिवसीय पदयात्रा कर जताया विरोध प्रदर्शन ।यह पदयात्रा पनारी, कौड़िया होते हुये गाडरवारा पहुंची। जगह जगह पर पदयात्रा में चल रहे किसानो का स्वागत किया गया एवं नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ।इस अवसर पर नर्मदा प्रसाद प्रजापति,लखन घनघोरिया,सुनीता पटेल, सुरेद्र ढिमोले,सन्दीप पटेल (अध्यक्ष जिला पंचायत)आशीष उदेनिया,संजय शर्मा ने किया सम्बोधित,प्रदीप रघुबंशी,उदय राज,शोभा सिंघई, मोना कौरव,सुनील उदेनिया,अशोक मोदी,धनीराम तिबारी,राजेन्द्र दीक्षित,सुरेंद्र बुधौलिया,जुगल किशोर तिबारी,अन्नुलाल उपाध्याय, राघबेन्द्र बशेडिया,पप्पू अतरौलिया,सहित अनेक किसान एवं कांग्रेसी गण उपस्थित रहे। स्वागत उपरांत अपने उदबोधन में विधायक संजय शर्मा ने किसान विरोधी काले कानून का विरोध जताते हुये जल्द वापिस लेने की केंद्र सरकार से माँग करते हुये गाडरवारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।