गाडरवारा। बीते मंगलवार को समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को बीएमओ साईंखेड़ा के निर्देशन में आशा पर्यवेक्षक कीर्ति मिश्रा, आशा कार्यकर्ता कौशल्या केवट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती कहार, सहायिका राधा कहार द्वारा 13 सिंतम्बर से 23 सितंबर तक चलाये जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की गोलियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधानपाठक डी एस धानक, माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल, प्राथमिक शिक्षक देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर, लता कहार सहित निःशुल्क शिक्षा देने वाले श्यामस्वरूप खरे भी उपस्थित रहे।