गाडरवारा। कोविड 19 के कारण हुई मृत्यु के मामले में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की निगरानी में हुआ । शुक्रवार को दोपहर में कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार झिरना रोड शमशान घाट में जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाडरवारा निवासी व्यक्ति को कल दोपहर जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में भर्ती किया गया था जिन्हें सर्दी, बुख़ार और साँस लेने में तकलीफ़ थी। उक्त व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव होने के कारण कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान नगरपालिका, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।