33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,गिरीश पटेल ने बीआरसी का पदभार संभाला

गाडरवारा। बीते दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में नवनियुक्त बीआरसी गिरीश पटैल ने पदभार संभाला। इस अवसर पर उन्होंने बीआरसी कार्यालय के कर्मचारियों से परिचय लेते हुए उनसे तय सीमा में कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर चीचली बीआरसी डी के पटेल, बीएसी संदीप स्थापक, प्रसन्न खत्री , मधुसूदन पटैल भी साथ रहे। पदभार गृहण करते समय बीएसी योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा, वेदप्रकाश राजपूत, दीपक आरसे आदि भी उपस्थित रहे

Aditi News

Related posts