गाडरवारा। बीते शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार स्थानीय शा बालक उच्चतर माध्यमिक शाला (बीटीआई)से कक्षा 9 वी एवं 11 वी की साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक की वार्षिक परीक्षा सामग्री का वितरण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने बताया की प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते इस वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12 अप्रेल से शुरू होने वाली 9 वी एवं 11 वी की परीक्षाओ के संचालन में बदलाव किया गया है अब ये परीक्षाएँ शाला में नही होगी बल्कि स्कूल से छात्र छात्राओं को प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी । छात्र छात्राएँ पेपर हल करके कॉपियां अपने अपने स्कुलो में जमा करेंगे । गोपनीय सामग्री वितरण में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक विनय शंकर शर्मा, मलखान मेहरा सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।