गाडरवारा के हीरापुर ग्राम में इंडैन गैस के ग्रामीण वितरक ने customers day पर लोगों सम्मान किया । इस अवसर ग्रामींण उपभोक्ताओ को गैस सिलेंडर से सबंधित समस्याओ के निराकरण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये,बुजुर्ग उपभोक्ताओ का सम्मान भी किया गया । इस आयोजन में गैस एजेंसी के समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।
