ग्रीन डे पर हुआ पौधारोपण
गाडरवारा।जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 873 वें सप्ताह का पौधारोपण पंचवटी कॉलोनी में रक्षाम्बे किराना स्टोर्स के पास स्थित श्री सुखदेव शर्मा के मकान के समक्ष संपन्न हुआ । जिसमें – पंडित मनोज द्विवेदी ,सुनील नीखरा ,श्रीमती दीपशिखा साहू, सुनीता कांत दुबे ,श्रीमती प्रियंका सोनी , चिरंजीव आर्यन जैन ,चिरंजीव शिवम् शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर पौधा रोपित हुआ । जन्मदिवस पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा कॉलोनी के गणमान्य लोगों की उपस्थिति अभूतपूर्व रही ।दूसरा वृक्षारोपण कार्यक्रम कदम संस्था की सहभागिता के साथ अग्रसेन भवन प्रांगण में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर विशेष पर हुआ । इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के युवक युवतियां बच्चे बच्चियां माताओं और बहनों के अलावा कदम संस्था के प्रणेता अजय खत्री, मंजू खत्री ,जय मोहन शर्मा ,संदीप स्थापक, सुरेंद्र पटेल, डॉक्टर कुरचानिया मैडम, मनोज वसा, नारायण सोनी उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।