गाडरवारा। समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने 28 जून को एम पी ई बी कालोनी हनुमान मंदिर मे होने वाले वैक्सीनेशन हेतु घर घर जाकर पीले चावल डालकर आमंत्रण दिया एवं कोरोना वैक्सीन की अफवाहों से दूर रहकर वार्डवासियों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उनके साथ राघवेंद्र भार्गव , अमित नेमा, प्रिन्स बसेडिया भी साथ रहे। वार्डवासियों से चर्चा करते हुए श्री बसेडिया ने कहा की कोरोना के नये डेल्टा वेरियंट से लड़ने हेतु वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है ।
