33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,घुमक्कड़ गाड़िया लुहार समुदाय के मासूम बच्चों के साथ मनायी होली

गाडरवारा। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने रंगोत्सव होली के दिन निरन्तर पथ में बैलगाड़ी से विचरण करने वाले प्रिय गाड़िया लुहार समुदाय जिनको बुन्देलखण्ड में लोग धूरधोबा भाइयो के नाम से जानते है ,जिनका जीवन,परिवार व व्यवसाय ही कलात्मक बैल गाड़ी में ही चलता है।आज रंगोत्सव के अवसर पे रंग गुलाल लेकर उनके डेरे में साथ रहने वाले मासूम बच्चों के साथ होली मनाकर एक अनूठा रंगोत्सव का आनन्द लिया।
छोटे छोटे बच्चों को रंग,गुलाल, गुब्बारे पैकिट,पिचकारी के साथ बिस्किट, टॉफी प्रदान कर उनके साथ होली खेलीछोटे छोटे बच्चों के चेहरे पिचकारी के साथ उपहार पाकर खिल उठे।गाड़िया लुहारों के विभिन्न डेरो पे जा जाकर बसेड़िया ने रंगोत्सव सामग्री देकर छोटे बच्चों को वस्त्र भी प्रदान कर कुछ समय उनके साथ बिताया। ज्ञात हो कि मुकेश बसेड़िया विगत अनेक वर्षों से बनांचल ग्रामो में वंचित व आदिवासी भाइयो के साथ ही दीपावली ,होली , रक्षाबंधन आदि तीज त्योहार मनाते है। बसेड़िया ने बताया कि इन मासूम वंचित वर्ग के बच्चों के साथ तीज त्यौहार मनाकर ईश्वर सेवा की अनुभूति होती है ,इन बच्चो की मुस्कान ही दैवीय आशीर्वाद लगता है।

Aditi News

Related posts