12.3 C
Bhopal
February 7, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरुस्कृत


गाडरवारा । बीते शनिवार को बगदरा में माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता द्वारा संचालित मोहल्ला कक्षा में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिक शाला बगदरा में आयोजित कार्यक्रम में बीईओ डी के चतुर्वेदी, संकुल प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक,निवारी प्राचार्य एस के मिश्रा, बीएसी संदीप स्थापक, जनशिक्षक बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, नेपाल झारिया एवं माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बच्चों को कार्ड शीट पर चित्र बनाने के लिए दिए गए थे जिसमें अच्छा कार्य करने पर छात्रा सुहानी,.सुनीता, मोहित, पुष्पेंद्र,वंशिका , पूजा सूरज ,ओमप्रकाश को पुरुस्कृत किया गया । इस मौके पर केएनव्ही जनशिक्षा केंद्र के पूर्व प्रभारी जनशिक्षक नेपाल झारिया को भी उपहार देकर विदाई दी गई। उल्लेखनीय है की बगदरा में शिक्षक राजेंद्र गुप्ता द्वारा बाकायदा बोर्ड के माध्यम से नियमित रूप से मोहल्ला कक्षा संचालित की जाती है जिसकी प्रशंसा स्वयं डीपीसी भी कर चुके हैं । उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री गुप्ता मुकेश बसेडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सम्मानित भी हो चुके है। इस अवसर पर प्रधानपाठक टीकाराम कोरी,मदन गोपाल चौधरी, अनिल पटैल ,अमित पटैल , राकेश अग्रवाल,प्रकाश चन्द्र नामदेव,बलदेव खंगार,अंजुलता नेमा ,नीता अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts