गाडरवारा। गत दिवस जन शिक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण से संबंधित संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चीचली में संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन शिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या द्वारा हिंदी, गणित, पर्यावरण, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के साप्ताहिक अभ्यास प्रश्न पत्र पूर्ण करके विश्लेषण प्रपत्र बनाने के सुझाव दिए। विश्लेषण उपरांत जो प्रश्न अधिकांश छात्र-छात्राओं द्वारा सही हल नहीं किए गए हैं उनके पुनः अध्यापन के सुझाव दिए गए। क्लस्टर कोर कमेटी के सदस्य सत्यम ताम्रकार द्वारा गणित विषय के लर्निंग आउटकम के अंतर्गत मुद्रा तथा समय संबंधी कठिनाइयों का टीएलएम के माध्यम से समाधान किया गया। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के क्लस्टर प्रभारी सुनील सोनी एवं सुखाखेरी में लेखराम गौतम सहित अन्य विषय विशेषज्ञों के द्वारा संवाद कार्यक्रम में विषयवार समस्याओं का निदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के निर्देशन में संपन्न हुआ।
previous post