गाडरवारा- केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम वासियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रूपये कि निशुल्क रोग उपचार का लाभ इस आयुष्मान कार्ड के बनने के उपरांत लोगों को प्राप्त होगा । नरसिंहपुर कलेक्टर के निर्देशन में जिले की विकासखंड चीचली जनपद की अनेक ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।आयुष्मान कार्ड से लोगों को इलाज के दौरान पांच लाख तक की मदद मिलती है जिसको लेकर प्रयास किया जा रहा है कि हर पात्र हितग्राही का कार्ड बन सके ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। ग्रामीणों को यह कार्ड बनवाने के लिए भटकना न पड़े इस मंशा के साथ यह शिविर ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे हैं इस निर्णय को लेकर हितग्राही ग्रामीणजनों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन ग्रामवासी महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के केंद्रों और अन्य सीएससी ब्हीएलई के कैंपों में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। वही चीचली जनपद की ब्लॉक सीईओ मैडम स्वस्थ विभाग बीएमओ और महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के ब्लाक समन्वयक द्वारा आयुष्मान बनाने बाले सभी vle से सतत् संपर्क किया जा रहा है जिससे पंचायत स्तर पर उनकी सहायता करवाई जा रही है कैंपों मैं अधिक से अधिक संख्या मे हितग्राहियो को फायदा मिल सके।