28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,चीचली बीईओ ने किया निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस चीचली विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ए एस मेसराम ने चीचली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बारहबड़ा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला , ग्राम सुखाखेरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, ग्राम ड्डरसुरु के शासकीय हाईस्कूल एवं शासकीय माध्यनिक शाला सिंगपुर छोटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कुलो में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वें की तैयारी से जुड़े अभिलेख, शालेय रिकार्ड देखे । उन्होंने कोविड प्रोटोकाल के साथ समय पर शाला संचालन , स्कुलो में समुचित साफ सफाई सहित अन्य निर्देश भी शिक्षको को दिए।

Aditi News

Related posts