छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर दिया हर घर तिरंगा अभियान का संदेश
गाडरवारा। गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम हीरापुर के शासकीय हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने संस्था प्रभारी जगदीश नेमा के नेतृत्व में ग्राम में रैली निकालकर देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीणों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की। रैली में स्कूल के छात्र छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति उल्लेखनीय रही।