28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,छात्रावास का निरीक्षण कर दिये निर्देश 

छात्रावास का निरीक्षण कर दिये निर्देश

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय मंडपम स्थित बालक छात्रावास में बी टी आई गाडरवारा के निवासरत छात्रों एवं छात्रावास की व्यवस्थाओ का निरीक्षण प्राचार्य जयमोहन शर्मा ,मलखान मेहरा उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं मनमोहन शर्मा द्धारा किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रों से उनके अध्ययन एवं छात्रावास की व्यवस्थाओ के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। इस दौरान छात्रों की तिमाही परीक्षा के मद्देनजर मलखान मेहरा,मनमोहन शर्मा द्धारा छात्रों को आवश्यक टिप्स दिए गए एवं छात्रों से उनके स्वल्पाहार भोजन की जानकारी ली गई जिस पर छात्रों ने संतोषप्रद जवाब दिए । निरीक्षण के दौरान छात्रावास के 3 पंखे खराब मिलने पर छात्रावास अधीक्षक हरगोविंद मेहरा को निर्देशित किया गया कि पंखा तत्काल ठीक करावें। छात्रावास में रात्रि 8 बजे शिक्षको एवं प्राचार्य को पाकर छात्र प्रसन्न हुए एवं लगन से अध्ययन करने का संकल्प लिया।

Aditi News

Related posts