गाडरवारा। समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं को प्रधानपाठक डी एस धानक सहित स्कूल स्टाफ द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सूखा राशन के तहत दाल एवं तेल के पेकिटों के साथ गणवेश भी वितरित की गई । इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने बताया की स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्र छात्राओं को गणवेश हेतु राशि न देकर स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई गणवेशें प्रत्येक छात्र छात्रा को 2 जोड़ी दी गई हैं। 31 मार्च तक स्कूल के शेष छात्र छात्राओं को गणवेश वितरित कर दी जाएंगी। इसके अलावा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अतर्गत कोरोनाकाल में स्कूल बंद होने की स्तिथि में अभी माह अगस्त से अकटुबर कुल 73 शेक्षणिक दिवस का सूखा राशन प्रदाय किया गया है।इस अवसर पर दशरथ प्रसाद जाटव, विवेक नाईक, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर, लता कहार एवं शिवप्रसाद केवट सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।