गाडरवारा। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार विद्यालयीन छात्र छात्राओं को विज्ञान की उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान प्रकोष्ठ का गठन किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की जिला स्तर पर प्राचार्य आर के श्रीवास्तव को जिला विज्ञान अधिकारी एवं एपीसी धीरज पटेरिया को सहायक जिला विज्ञान अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा साईखेड़ा विकासखण्ड में उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजोरिया को विकासखण्ड विज्ञान अधिकारी, चंद्रकांत साहू को सहायक विज्ञान अधिकारी, चीचली विकासखण्ड में उच्च माध्यमिक शिक्षक ओमप्रकाश कौरव को विकासखण्ड विज्ञान अधिकारी , गजेंद्र कौरव को सहायक विकासखण्ड विज्ञान अधिकारी बनाया गया है। जिले के शेष विकासखंडों में भी इसी तरह विकासखण्ड विज्ञान एवं सहायक विज्ञान अधिकारी बनाये गये है। नियुक्त किये गए सभी अधिकारी जिले में विज्ञान विषय से संबंधित कार्यक्रमो एवं प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं की सहभागिता हेतु कार्य करेंगे।