गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर के परियोजना समन्वयक एस के कोष्टी ने क्षेत्र के कामती, पिठहरा, आमगांव छोटा, नांदनेर बगदरा एवं ग्राम खेरूआ का दौरा करते हुए शिक्षको द्वारा संचालित मोहल्ला कक्षाओं का निरीक्षण किया एवं शिक्षको से कोरोना गाइडलाइन के तहत मोहल्ला कक्षाओं के संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बताया की मोहल्ला कक्षाओं की बैठक व्यवस्था में बच्चो में पर्याप्त अंतर होना चाहिये,प्रधान पाठक सेनेटाइजर साथ रखे एवं बच्चो और स्वयं के हाँथ सेनेटाइज करते रहें, बंद कमरे की अपेक्षा खुले स्थान पेड़ के नीचे या चबूतरे पर मोहल्ला कक्षाये लगाएं, कुछ मास्क अपने साथ हमेशा रखें एवं उन्हें आवश्यकता नुसार वितरण कर बच्चों को लगाने के लिए प्रेरित करें, मोहल्ला कक्षाओं में बच्चों को गणवेश के साथ आने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने विकासखण्ड में संचालित सभी मुहल्ला कक्षाओं खास तौर पर ग्राम बगदरा में माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता द्वारा बोर्ड पर बच्चों को पढ़ाने के तरीके की सराहना करते हुए सभी शिक्षको से अच्छा कार्य करने एवं सभी अकादमिक स्टाफ को नियमित मार्गदर्शन प्रदान करते रहने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक के साथ करेली बीआरसी सत्यप्रकाश त्यागी, साईंखेड़ा बीआरसी चन्दन शर्मा, बीएसी योगेंद्र झारिया, जनशिक्षक देवीसिंह कीर, मो अपसार खान, बनवारीलाल नागवंशी, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार सहित शिक्षकीय स्टाफ उपस्थित रहा।