गाडरवारा। प्रतिवर्ष अनुसार माँ रेवा के प्रकाट्यउत्सव पर झिकोली घाट में गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने पुण्य सलिला माँ नर्मदाजी का पूजन,अर्चन तीनो काल की महाआरती कर बेटियों के पैर पखारकर उन्हें वस्त्र,पठन लेखन सामग्री वितरण कर कन्याओ आशीर्वाद लिया ,वृद्ध व विप्र जनो को कंबल वस्त्र भेंट किये।पंडाल में कोरोना जागरुकता,वैक्सिनेशन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के फ़्लेक्स ,बेनर लगाकर जागरूक किया।माँ रेवा के सभी भक्तजनों को खिचड़ी, खीर प्रसादी वितरण के साथ मास्क भी वितरण किये।उपरोक्त आयोजन में माँ विजयासन की बेटियां , स्टाफ व बसेड़िया परिवार,अनुज शर्मा ,मनोज शर्मा, कृष्णा राजपूत,महेन्द्र राजपूत, चंदन कुशवाहा, रुस्तम कुशवाहा,का विशेष सहयोग रहा।
