गाडरवारा। गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टेकापार की शासकीय माध्यमिक शाला में प्रतिभा पर्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को संस्था प्रभारी माध्यमिक शिक्षक सुनीता सोनी ने ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शाला स्तर पर टीएलम मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभा पर्व में कक्षा छठवीं में प्रथम गीता धानक , दूसरा राजकुमारी धानक एवं तीसरा स्थान हासिल करने पर आदित्य कौरव , कक्षा सातवीं में प्रथम मानसी कौरव, दूसरा नम्रता धानक एवं तीसरा कृष्णा धानक को प्राप्त करने पर एवं कक्षा आठवीं में प्रथम प्रिया कौरव , दूसरा पलक मालवीय एवं तीसरा सोना मेहरा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि शिक्षक अभिजीत पाठक, रूपराम मालवीय भी मौजूद रहे
