गाडरवारा । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मैं 2020-21 के सभी ट्रेनीज का विदाई समारोह आयोजित हुआ।जिसमें सभी ट्रेनीज को मार्कशीट प्रदान की गई ।इस अवसर पर ट्रेड कोपा के एकमात्र बहु-दिव्यांग छात्र दुर्गेश मालवीय को उनकी बहु-दिव्यांगता के बावजूद 84% अंकों से उत्तीर्ण होने पर प्रिंसिपल श्री एस के कौल ,एवम् चीफ ट्रेनिंग ऑफिसर श्रीमती संध्या सोनी,तथा स्टाफ मेंबर्स चौरसिया सर ,अशोक सर द्वारा सम्मानित किया गया ।गौरतलब है कि दुर्गेश को ठीक से सुनाई भी नहीं देता है और उसके 43 फैक्चर अभी तक हो चुके हैं फिर भी उसने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया । संस्था ने सभी सफल ट्रेनी को भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
