गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बीटीआई स्कूल) में जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंग्ले एवं जिला परियोजना समन्वयक एस के कोष्टी का अल्प प्रवास पर आगमन हुआ । इस मौके पर उन्होंने उपस्थित शिक्षको को कोरोना से बचाव हेतु वेक्सीन लगवाने के निर्देश देते हुए कहा की परिवारजनों को भी वेक्सीन लगवायें एवं लोगो को वेक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें। इसके अलावा पोर्टल पर छात्र छात्राओं की मैपिंग सहित उनका नामांकन भी बढ़ाएं एवं नए सत्र हेतु 10 जून से हमारा घर हमारा विद्यालय के लिये बच्चों के व्हाट्सअप्प पर ग्रुप निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर्रें। इस मौके पर प्राचार्य अनूप शर्मा, जयमोहन शर्मा, माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल , सहायक ग्रेड 3 अमित पटैल एवं डी एस साहू भी उपस्थित रहे।