28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,डीईओ ने किया छात्रावास का निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने बीईओ प्रतापनारायण की निरीक्षण टीम के साथ क्षेत्रीय दौरे के तहत ग्राम आमगांव छोटा के शासकीय बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने छात्रावास में छात्राओं से बातचीत करके उन्हें मिल रहे भोजन, नाश्ते रहने एवं पढ़ाई सबंधी जुड़ी जानकारी ली। छात्राओ द्वारा बताई गई भोजन सहित अन्य जानकारी से डीईओ सहित टीम में शामिल सदस्य हैरान रह गए एवं छात्रावास की व्यवस्थाओं से असन्तुष्ट दिखे । निरीक्षण के समय उन्हें रिकार्ड में सहायक वार्डन से सिर्फ एक रजिस्टर वो भी खराब हालत में मिला। उन्होंने छात्राओं से कहा की परीक्षाएं निकट है सभी छात्राएँ मन लगाकर पढ़ाई कर्रें। निरीक्षण से लौटकर डीईओ श्रीमती विल्सन ने बताया कि छात्राओं से हुई बातचीत में छात्रावास की अव्यस्थायें उजागर हुई है। इस संबंध में जल्द जिले के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर छात्रावास की व्यवस्थाओं में सुधार कराया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ बीईओ प्रतापनारायण, सतीश शर्मा, अर्पणा ब्राउन , धनीराम मेहरा एवं प्रवीण यादव आदि भी मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts