28.1 C
Bhopal
October 2, 2023
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,तिथि भोज में शामिल हुई जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष 

तिथि भोज में शामिल हुई जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष

गाडरवारा। बीते मंगलवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला में पीएम पोषण योजना के तहत तिथि भोज में शामिल हुई एवं बच्चों के साथ भोजन मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने आकर्षक शाला परिसर , साज सजावट एवं नवाचार युक्त बेहतर टीएलएम को देखकर प्रसन्नता जाहिर की एवं शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं शिक्षक ब्रजेश पाली की प्रशंसा की। उन्होंने शाला में बने सेल्फी पॉइंट पर बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। उंन्होने राज्य स्तरीय ओलंपियाड के लिए चयनित छात्रा को माला पहनाकर संम्मानित किया। विदित हो कि शाला में श्रीमती ठाकुर एवं शिक्षा समिति सदस्य राजेंन्द्र ठाकुर के आगमन पर शिक्षको ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बीआरसी गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, सीएसी बनवारी लाल नागवंशी, मधुसूदन पटैल, शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी, ब्रजेश श्रीवास, राजीव नाहर, सुरेन्द्र पटैल, शेख जाफर खान, प्रशांत पटैल , शहनाज बानो एवं सचिव प्रमोद बोहरे सहित अनेक छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related posts